Gautam Gambhir slams Cricket Australia, says Smith and Warner paying for revolt | वनइंडिया हिंदी

2018-03-30 5

Gautam Gambhir termed sanctions imposed on Steve Smith and David Warner "harsh" and raised questions over whether the errant duo paid the price for revolting against Cricket Australia on the pay hike issue. Smith and Warner have been handed a one year ban by Cricket Australia with rookie Cameron Bancroft getting a nine-month suspension for their involvement in ball tampering against South Africa in Cape Town.

टेंपरिंग विवाद में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने नई बहस छेड़ दी है. गंभीर ने सवाल किया है कि क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बोर्ड के खिलाफ खड़े होने की सजा दी है?,,स्मिथ और वॉर्नर को साजिश करके केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बॉल टेंपरिंग करने पर एक-एक साल के लिए टीम से बाहर निकाल दिया गया है. इस मामले में लिप्त पाए गए तीसरे और युवा खिलाड़ी कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया है.